Skip to main content
पखांजूर से नितीश मल्लिक की रिपोर्ट - रुबर्न कलस्टर योजना के अंतर्गत बन रहे ग्राम पंचायत बापूनगर में 93000 हजार रु की लगत से शौचालय निर्माण में उपयंत्री की भ्रष्ट्चारिता चरम सीमा पर ! स्थानीय ग्रामीण स्वपन सरकार,किसोरी सरकार,निर्मल,संजय मंडल,फनी सरकार ने बतलाया लगभग एक लाख रुपया की लागत से बन रहे शौचालय मात्र 25-30 हजार में बन के तैयार हो जाएगी ! शौचालय बिना भीम और कलम का खड़ा किया गया हैं शौचालय की पिछली दिवार स्कुल बाउंड्रीवाल से जोड़कर खड़ा किया गया हैं जो कभी भी गिर सकता हैं ग्रामीणों ने उपयंत्री को दोषी ठहराते हुए कहा की उपयंत्री और सरपंच बच्चो के जिंदगी से खिलवाड़ कर रही हैं बिना कलम के छत कभी भी ढह सकती हैं और बड़ी घटना घट सकता हैं इस तरह उपयंत्री को भ्रष्टाचार कर शासन द्वारा खुली छुट देना उनके हौसले को बुलंद करता हैं छोटे-छोटे बच्चो के जिंदगी खतरों में डाल कर यह अपना जेब गर्म करने में तुले हैं

इस संम्बंध में उपयंत्री मुकेश यादव ने बतलाया स्टीमेट में स्कुल बाउंड्रीवाल के उप्पर शौचालय निर्माण करना नहीं दर्शाया वहा जगह कम थी इस लिए ऐसा काम करना पड़ा ! 
 

Comments

Popular posts from this blog

बडगावं से विकाश वैध की रिपोर्ट - वर्ष 2011 के जंनगणना  में कई गांव के ग्रमीणों का नाम नही  पूरा मामला बड़गांव पंचायत का है जहाँ कई सालों से ग्रामीणों निवास कर रहे है लेकिन 2011 के सर्वे सूची में नाम नही होने से ग्रामीण सचिव के ऊपर आक्रोश है यहाँ बता दे की तत्कलीन सचिव लबे वर्षो से बड़गांव पंचायत में है जिससे लोगो का नाम काट दिया जाता है जिससे इन ग्रामीणों को शासन का महत्वपूर्ण योजनाओं से वंचित हो जाते है 2011 के सर्वे सूची के आधार पर ग्रामीणों को इंद्रा आवास योजना प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के तहत घरेलू महिलाओं को गैस कनेक्सन और कई योजना जो इसी 2011 के सर्वे के आधार पर हितग्राहियों को लाभ मिलता है लेकिन 2011 के सूची में नाम नही होने से पूरा मामला गडबड झाला लग रहा है वहीं पूरा मामले को लेकर ग्रामीणों ने जिला के मुखिया के पास शिकायत करने की तैयारी में है
पखांजूर से धनंजय चंद की रिपोर्ट  - भारी बारिश के चलते छतीसगढ़ और महाराष्ट्र को जोड़ने वाली कुरेनार नदी उफान पर आ गई है जिससे मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है लेकिन उसके बाद भी लोग जान जोखिम में डाल नदी को पार कर रहे है और सुरक्षा के कोई इंतज़ाम नही होने से किसी अनहोनी का अंदेशा भी हर पल बना हुआ है । साथ ही पिछले वर्ष इसी नदी में वेन वाहन समेत बहकर एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी थी | बांदे इलाके से महाराष्ट्र को जोड़ने वाली कुरेनार नदी क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते उफान पर है और नदी पर बने रपटे के ऊपर से पानी बह रहा है बावजूद लोग नदी पार कर दूसरे छोड़ तक जाने का प्रयास कर रहे है और इस दौरान मौके का फायदा उठाकर स्थानीय लोग मजबूर लोगो से पैसे ऐंठ बाइक उठाकर पार भी करवा रहे है । क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर चल रहे है और लोग अपनी जान जोखिम के डाल नदियों को पार करने का खतरा भी मोल ले रहे है। हालात से अच्छी तरह वाकिफ होने के बाद भी शासन प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कोई इंतजाम नही किया जाना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है।
पखांजूर से नितीश मल्लिक की रिपोर्ट - पखांजूर मुख्यालय से सटा हुआ गावं श्यामनगर पीव्ही 14 के माध्यमिक एवं प्राथमिक शासकीय शाला में स्कूली छात्र को पीने के पानी के लिए काफी मसक्कत करनी पड़ती हैं मध्यान भोजन के बाद छात्र-छात्राए स्कुल कैम्पस से काफी दूर जाकर पानी पीते हैं ज्ञात हो की राज्य सरकार गावं-ग्रामीण अंचल के स्कूली छात्र के लिए कई सारे तमाम योजनाये शुरू किये हैं मगर आलम यह हैं की आज भी मुख्यालय से मात्र 5 किमी दूर स्कूली बच्चो को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं स्कुल के प्रधान पाठक दिलीप डे ने बतलाया हमारे स्कुल का नल पिछले दो वर्षो से ख़राब हैं इससे पानी तो निकलता हैं पर पीने योग्य नहीं हैं पूरा लाल पानी निकलता हैं मैंने कई बार पी.एच.ई.विभाग को लिखित शिकायत कर अवगत करवाया मगर कोई पहल नहीं किया गया !  जबकि बच्चो को पीने के पानी के लिए गावं के अंदर काफी दूर नल में जाना पड़ता हैं जो जोखिम से कम नहीं पंचायत के सरपंच/सचिव को कई बार बोला गया मगर बच्चो के प्रति कोई ध्यान नहीं दिया ! ग्रामीण नितीश मल्लिक ने बतलाया स्थानीय नेता एवं गावं के सरपंच सचिव को इस ओर ध्यान देने की ब...