बडगावं से विकाश वैध की रिपोर्ट - वर्ष 2011 के जंनगणना में कई गांव के ग्रमीणों का नाम नही पूरा मामला बड़गांव पंचायत का है जहाँ कई सालों से ग्रामीणों निवास कर रहे है लेकिन 2011 के सर्वे सूची में नाम नही होने से ग्रामीण सचिव के ऊपर आक्रोश है यहाँ बता दे की तत्कलीन सचिव लबे वर्षो से बड़गांव पंचायत में है जिससे लोगो का नाम काट दिया जाता है जिससे इन ग्रामीणों को शासन का महत्वपूर्ण योजनाओं से वंचित हो जाते है 2011 के सर्वे सूची के आधार पर ग्रामीणों को इंद्रा आवास योजना प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के तहत घरेलू महिलाओं को गैस कनेक्सन और कई योजना जो इसी 2011 के सर्वे के आधार पर हितग्राहियों को लाभ मिलता है लेकिन 2011 के सूची में नाम नही होने से पूरा मामला गडबड झाला लग रहा है वहीं पूरा मामले को लेकर ग्रामीणों ने जिला के मुखिया के पास शिकायत करने की तैयारी में है
Comments
Post a Comment