Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2018
पखांजूर से नितीश मल्लिक की रिपोर्ट - रुबर्न कलस्टर योजना के अंतर्गत बन रहे ग्राम पंचायत बापूनगर में 93000 हजार रु की लगत से शौचालय निर्माण में उपयंत्री की भ्रष्ट्चारिता चरम सीमा पर ! स्थानीय ग्रामीण स्वपन सरकार,किसोरी सरकार,निर्मल,संजय मंडल,फनी सरकार ने बतलाया लगभग एक लाख रुपया की लागत से बन रहे शौचालय मात्र 25-30 हजार में बन के तैयार हो जाएगी ! शौचालय बिना भीम और कलम का खड़ा किया गया हैं शौचालय की पिछली दिवार स्कुल बाउंड्रीवाल से जोड़कर खड़ा किया गया हैं जो कभी भी गिर सकता हैं ग्रामीणों ने उपयंत्री को दोषी ठहराते हुए कहा की उपयंत्री और सरपंच बच्चो के जिंदगी से खिलवाड़ कर रही हैं बिना कलम के छत कभी भी ढह सकती हैं और बड़ी घटना घट सकता हैं इस तरह उपयंत्री को भ्रष्टाचार कर शासन द्वारा खुली छुट देना उनके हौसले को बुलंद करता हैं छोटे-छोटे बच्चो के जिंदगी खतरों में डाल कर यह अपना जेब गर्म करने में तुले हैं इस संम्बंध में उपयंत्री मुकेश यादव ने बतलाया स्टीमेट में स्कुल बाउंड्रीवाल के उप्पर शौचालय निर्माण करना नहीं दर्शाया वहा जगह कम थी इस लिए ऐसा काम करना पड़ा !   
पखांजूर से नितीश मल्लिक की रिपोर्ट - कोयलीबेडा विकासखंड शिक्षा व्यवस्था में मनो शुर्खिया वटोर रही हैं और जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी कुम्भकर्णी नींद में सोये हैं आज आलम यह हैं की सैकड़ो स्कूली छात्र स्कुल में ताला जड़ने को मजबूर हो चुके हैं !  ज्ञात हो की कोयलीबेडा विकासखंड के हाकेर स्कुल में आज सैकड़ो बच्चो ने शिक्षक की कमी से शाळा वहिस्कर कर ताला जड़ दिया हैं हाकेर शासकीय उच्यातर माध्यमिक शाला में काफी लंबे समय से विज्ञानं, गणित एवं भौतिक विषय के एक भी अध्यायपक नहीं हैं और तमाम मेधावी छात्र अपने पढाई में कमजोर होते जा रहे हैं स्थानीय ग्रामीणों ने बतलाया हाकेर स्कुल के छात्र एक समय 100% प्रतिशत रिजल्ट बनाते थे मगर आज शिक्षक की कमी से रिजल्ट का स्तार गिरता जा रहा हैं अगर जल्द से जल्द हाकेर स्कुल में शिक्षक की व्यवस्था नहीं की गई तो तमाम मेधावी बच्चो का भविष्य अंधार में डूबता जायेगा ! वही खंड शिक्षा अधिकारी ने पिछले समय छात्र को शिक्षक की कमी दूर करने का आश्वासन भी दे चुके थे मगर अभी तक शिक्षक की कोई व्यवस्था नहीं होने से नाराज स्कूली छात्र ने अनिश्चित कालीन शाळा बहिस्कार करते हुए स्क...
पखांजूर से धनंजय चंद की रिपोर्ट  - भारी बारिश के चलते छतीसगढ़ और महाराष्ट्र को जोड़ने वाली कुरेनार नदी उफान पर आ गई है जिससे मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है लेकिन उसके बाद भी लोग जान जोखिम में डाल नदी को पार कर रहे है और सुरक्षा के कोई इंतज़ाम नही होने से किसी अनहोनी का अंदेशा भी हर पल बना हुआ है । साथ ही पिछले वर्ष इसी नदी में वेन वाहन समेत बहकर एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी थी | बांदे इलाके से महाराष्ट्र को जोड़ने वाली कुरेनार नदी क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते उफान पर है और नदी पर बने रपटे के ऊपर से पानी बह रहा है बावजूद लोग नदी पार कर दूसरे छोड़ तक जाने का प्रयास कर रहे है और इस दौरान मौके का फायदा उठाकर स्थानीय लोग मजबूर लोगो से पैसे ऐंठ बाइक उठाकर पार भी करवा रहे है । क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर चल रहे है और लोग अपनी जान जोखिम के डाल नदियों को पार करने का खतरा भी मोल ले रहे है। हालात से अच्छी तरह वाकिफ होने के बाद भी शासन प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कोई इंतजाम नही किया जाना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है।
पखांजूर से धनंजय चंद की रिपोर्ट - ताला ब में तब्दील स्कूल बच्चे को होती है भारी परेशानी,  कोयलीबेड़ा  विकास खण्ड के एक ऐसा स्कूल जहां बच्चों को काफी परेशानी का सामना करते हुए अपना पढ़ाई करना पड़ रहा है,जी हाँ हम बात कर रहे पखांजूर मुख्यलय से कुछ ही दूरी पर स्तिथ प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला ग्राम पंचायत जबेली के आक्षित गांव   चिरहिपारा में कुल 30 बच्चे पढ़ाई करते हैं,स्कूल भवन की स्थिति ऐसा है की बरसात में बच्चे खड़े खड़े छाता के सहारे करते हैं पढ़ाई,स्कूल छत से टपकता है पानी जिसके चलते तालाब में तब्दील हो जाता है पूरे बरसात में जिससे बच्चे स्कूल में बैठ नही पाते नही ठीक से पढ़ाई कर पाते हैं जिससे बच्चों के भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है। स्कूल जाने तक नही है सड़क--- बच्चे स्कूल जाने के लिए अपने जान जोखिम में डालकर खेत खलियानों से जंगल से पहोचते है स्कूल जिससे बच्चों को जान का भी कई प्रकार की खतरा होता है,बरसात के समय खेतों में कई प्रकार की जानलेवा जहरीले  कीड़े मकोड़े की सामना करते हुए  स्कूल पहुँचते हैं । यहाँ स्कूल वर्ष 2009 में बना था और यह उसी साल  छत...
विकास का वास्तविक हाल बया करता,संसद आदर्श ग्राम शांति पारा से न्यू कालोनी पहुच मार्ग।। पखांजूर से बिप्लव कुंडू की रिपोर्ट-  विकास की वास्तविक आंकलन करना है तो ग्रामीण अंचलो में जाने से ही विकास की जमीनी हकीकत से रूबरू हो जाएंगे।संसद विक्रम सिंह उसेन्डी द्वारा विकास की नई परिकल्पना के साथ ग्राम पंचायत छोटे कापसी को गोद लिया गया,जहा पंचायत प्रतिनिधि के द्वारा विकास की झूठी आकड़े पेश कर,शासन से वाहवाही बटोरा जा रहा।छोटे कापसी ग्राम पंचायत को आदर्श रूप में परिणित करने का जो सपना सँजोया गया,जो विकास की राह में कोशो दूर है।  इन्ही पंचायतो में व्यापक पैमाने पर जिस प्रकार का अनियमिता हो रहे है,तो जरा सोचिए अंदुरुनी क्षेत्रो के पंचायतो में विकास किस हद तक हुआ होगा,क्योंकि विकास तो फाइलों में सिमट कर रह गया।विदित हो छोटे कापसी ग्राम पंचायत आदर्श ग्राम के साथ ही रुर्वन क्लस्टर पंचायत का दर्जा हासिल किया है,जिसके तहत स्थानीय लोगो को डिजिटल शहरों की भांति ही सर्व सुविधा उपलब्ध कराना है।लेकिन पंचायत के उदाशीन रवैये के कारण,आम लोग योजनाओ से वंचित रह गए।शिव शक्ति युवा सामाजिक संगठन के अ...
पखांजूर से नितीश मल्लिक की रिपोर्ट - बी.एस.एन.एल. की लाचार व्यवस्था से कापसी अंचल के उपभोक्ता काफी परेशान हैं बिजली गुल होते ही नेटवर्क चला जाता हैं वही इसे दुरुस्त करने के लिए विभाग अपनी मुह छुपा रही हैं ज्ञात हो की संचार व्यवस्था आज के समय में लोगो के लिए एक जरुरत की चीज बन गई हैं मगर कापसी में BSNL की नेटवर्क व्यवस्था दिन व् दिन ख़राब होती जा रही हैं जिसे लेकर BSNL विभागीय के अधिअकारी-कर्मचारी दुरुस्त करने की कोई रूचि नहीं दिखा रही हैं नतीजा यह के उपोभिक्ताओ को इसकी खामियाजा अच्छी खासी रुपया देकर चूकानि पड़ रही हैं उपभोक्ता प्रशांत माली, मंजीत राय,राजेश नायक,शंकर मंडल,ने बतलाया कापसी में संचार व्यवस्था काफी ख़राब हैं बिजली गुल होते ही नेटवर्क चला जाता हैं BSNL कार्यलय में जनरेटर अपना सोभा बड़ा रही हैं 30 दिनों में शायद कभी चालू होता होगा ! सौ बार नंबर डायल करने से तब जा के किसी से संम्पर्क हो पता हैं पता चला आधे-अधूरे बातो के बिच नेटवर्क चला गया इसे लेकर हम उपभोक्ता कई बार स्थानीय लोकल एक्चेंज प्रभारी दीपक साहा को बतलाया मगर हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ हमने सोचा इस विषय में भानु क...
पखांजूर से नितीश मल्लिक की रिपोर्ट - पखांजूर मुख्यालय से सटा हुआ गावं श्यामनगर पीव्ही 14 के माध्यमिक एवं प्राथमिक शासकीय शाला में स्कूली छात्र को पीने के पानी के लिए काफी मसक्कत करनी पड़ती हैं मध्यान भोजन के बाद छात्र-छात्राए स्कुल कैम्पस से काफी दूर जाकर पानी पीते हैं ज्ञात हो की राज्य सरकार गावं-ग्रामीण अंचल के स्कूली छात्र के लिए कई सारे तमाम योजनाये शुरू किये हैं मगर आलम यह हैं की आज भी मुख्यालय से मात्र 5 किमी दूर स्कूली बच्चो को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं स्कुल के प्रधान पाठक दिलीप डे ने बतलाया हमारे स्कुल का नल पिछले दो वर्षो से ख़राब हैं इससे पानी तो निकलता हैं पर पीने योग्य नहीं हैं पूरा लाल पानी निकलता हैं मैंने कई बार पी.एच.ई.विभाग को लिखित शिकायत कर अवगत करवाया मगर कोई पहल नहीं किया गया !  जबकि बच्चो को पीने के पानी के लिए गावं के अंदर काफी दूर नल में जाना पड़ता हैं जो जोखिम से कम नहीं पंचायत के सरपंच/सचिव को कई बार बोला गया मगर बच्चो के प्रति कोई ध्यान नहीं दिया ! ग्रामीण नितीश मल्लिक ने बतलाया स्थानीय नेता एवं गावं के सरपंच सचिव को इस ओर ध्यान देने की ब...
बांदे -  भोजन पानी की तलास में भटकते हुए गाँव पहुंचे हिरण को आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया है | ज्ञात हो की पी.व्ही.18 मायापुर गांव के पास आवारा कुत्तों ने जंगल से भटकते हुए गाँव पर पहुंचे एक गर्भवती हिरण पर हमला कर दिया। जिससे हिरण गंभीर रूप से घायल हो गया  और ग्रामीणों ने किसी तरह हिरण को आवारा कुत्तों से छुड़ाया, लेकिन तब तक हिरण गंभीर रूप से घायल हो चुका था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी | वहीँ वन विभाग ने ग्रामीणों की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँच घायल हिरण को पखांजूर अस्पताल लाया गया । जहाँ पर घायल हिरण का इलाज के दौराण मृत्यु हो गई स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग पे आरोप लगाते हुए कहा सुबह लगभग 8 बजे गर्भवती हिरण को आवारा कुत्ते के कटते ही सुचना दी गई मगर विभागीय अधिकारी-कर्मचारी 11 बजे पहुचे घायल हिरण इतनी देर तडपता रहा अगर समय पे हिरण की ईलाज की जाती तो उसकी जान बचाई जा सकती थी बांदे से रविन मंडल की रिपोर्ट  
पखांजुर से  नितीश मल्लिक की रिपोर्ट -  अंतागढ़ विधान सभा को लेकर सरगर्मी बढती दिखाई दे रही हैं  सत्तापक्ष  के मिडिया प्रभारी मिथुन मंडल ने भाजपा से इस्तीफा देकर सैकड़ो सहयोगी सहित भारतीय पंचायत पार्टी  में सामिल हुए एवं विशाल मोटरसायकल  रैली निकलकर शक्ति प्रदर्शन भी किया और कहा मैंने  लंबे समय से भाजपा  के लिए कार्य किया मगर भाजपा  सरकार की बादे झूठे हैं हम बंग समुदाय से छलावा हुआ चुनाव के दौराण इनकी जुमले बाजी चलती हैं जो सरासर गलत एवं धोखा हैं  अब परलकोट अंचल में एक नया पार्टी  उभर के आये हैं  इस पार्टी का नाम भारतीय पंचायत पार्टी हैं जिन्होंने परलकोट के अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी की घोषणा,सुनीता धुर्वे मण्डल को कर दिया ! वही भारतीय पंचायत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश यादव राव ने सभा को संबोधित करते हुये कहा, बंग समुदाय के लोगो को उनकी मातृ भाषा मे पढ़ने के अधिकार के अलावा बंगला स्कूल भी खोला जाने और आदिवासी अन्य सभी वर्ग समुदाय के लोगो के लिये शिक्षा का अच्छा व्यवस्था करने की बात की गई, क्षेत्र से जुड़ी समस्य...