पखांजूर से नितीश मल्लिक की रिपोर्ट - रुबर्न कलस्टर योजना के अंतर्गत बन रहे ग्राम पंचायत बापूनगर में 93000 हजार रु की लगत से शौचालय निर्माण में उपयंत्री की भ्रष्ट्चारिता चरम सीमा पर ! स्थानीय ग्रामीण स्वपन सरकार,किसोरी सरकार,निर्मल,संजय मंडल,फनी सरकार ने बतलाया लगभग एक लाख रुपया की लागत से बन रहे शौचालय मात्र 25-30 हजार में बन के तैयार हो जाएगी ! शौचालय बिना भीम और कलम का खड़ा किया गया हैं शौचालय की पिछली दिवार स्कुल बाउंड्रीवाल से जोड़कर खड़ा किया गया हैं जो कभी भी गिर सकता हैं ग्रामीणों ने उपयंत्री को दोषी ठहराते हुए कहा की उपयंत्री और सरपंच बच्चो के जिंदगी से खिलवाड़ कर रही हैं बिना कलम के छत कभी भी ढह सकती हैं और बड़ी घटना घट सकता हैं इस तरह उपयंत्री को भ्रष्टाचार कर शासन द्वारा खुली छुट देना उनके हौसले को बुलंद करता हैं छोटे-छोटे बच्चो के जिंदगी खतरों में डाल कर यह अपना जेब गर्म करने में तुले हैं इस संम्बंध में उपयंत्री मुकेश यादव ने बतलाया स्टीमेट में स्कुल बाउंड्रीवाल के उप्पर शौचालय निर्माण करना नहीं दर्शाया वहा जगह कम थी इस लिए ऐसा काम करना पड़ा !