Skip to main content
पखांजूर --परलकोट के सबसे पुराने और ऐतिहासिक सीतराम मेला में शामिल हुए कमांडेंट मोहिन्दर लाल।प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 24 मार्च को आंरभ हुआ।क्षेत्रवाशियो में खुशी की लहर। ग्रामीणों द्वारा बीएसएफ को आमंत्रित किया गया आमंत्रण को शिकार  करते हुए श्री मोहिन्दर  लाल कमांडेंट 121वी वाहिनी सुरक्षा बल अपनी जवानों के साथ बांदे से लगभग 30 किलोमीटर दूर कोटरी नदी को पार करते हुए  बिना किसी डर व खौप के परलकोट मेला में पहुंचे सीमा सुरक्षा बल को देख कर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल बन गया सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट महिंद्र मोहिन्दर लाल ने पलकोट मंदिर में नारियल चढ़ाकर पूजा अर्चना की साथ ही 11000 रु का दान भी किया।साथ ही मंदिर में उपयोग सामान, चटाई,सोलर लाइट, तथा ग्रामीणों जरूरत के हिसाब से  ग्रामीण को समान भी वितरण किया ।

परलकोट मेला का इतिहास या परलकोट विद्रोह 1825

1774 के हलबा विद्रोह को मिलकर समाप्त करने के बाद मराठी दीवानों और अंग्रेजों ने बस्तर के भूमि पर अपने अधिकार के झंडे पूर्णतः गाड़ दिए। और इस विजय का जश्न, वो वहाँ के भोले भाले आदिवासियों पर ज़ुल्म, अत्याचार कर के मनाने लगे।

जंगल के लकड़ियों की असीमित कटाई, यहाँ के लोगो से काम लेकर उन्ही पर अत्यधिक अनावश्यक कर वसूल किया जाने लगा।

इन जनजातियों के इनके घर, जंगल में हस्तक्षेप बिलकुल पसंद नही था, परंतु 1779 में डोंगर के राजा अजमेर सिंह की षड्यंत्र से की गई हत्या को देख कर हलबा का संगठन पूरी तरीके से टूट चुका था, जिससे काफी सालो तक डोंगर या आस पास के क्षत्रों में बगावत का बिगुल किसे ने फुकना उचित नही समझा।

1820 के समय मे आवागमन में आसानी को देखते हुए, नए नियुक्त किये गए कप्तान पेबे ने परलकोट को अपना गढ़ चुना, उस समय वह के राजा महिपाल देव थे, जो अजमेर सिंह के वंश के थे परंतु  अंग्रेजो के समर्थक थे।

पारलकोट में मुख्यतः अभुजमाड़ी जनजाति थी, उनपर हो रहे अत्याचार उन्हें बर्दाश्त नहीं थे, अंततः 1824 में गेंद सिंह ने सारे अभुजमाड़ीयों का नेतृत्व करते हुए अंग्रेज मुक्त बस्तर का आह्वाहन किया, जिसे परलकोट के विद्रोह के नाम से जाना गया, जिसका मूल उद्देश्य बस्तर को बाहरी लोगों से मुक्त करना था।

परलकोट ज़मीदारी से अंदर 165 गांव थे, व परलकोट ज़मीदारी का मुख्यालय था। कोतरी नदी के तट पर बसा परलकोट, महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के पास का एक वनवासी गांव है, यहां तीन नदियों का संगम है।

परलकोट की ज़मीदारी बस्तर के अबूझमाड़ क्षेत्र में आती है। अबूझमाड़ दो शब्दों से मिल कर बना है, अबूझ मतलब जिसे समझा न जा सके, और माड़ का गोंडी में अर्थ है पर्वत। पर्वतों और घने जंगलों के सहारे ही एक साल तक अंग्रेज़ो को छकाया गया, जिसे अंग्रेज़ समझ नही पाए। अंग्रेज़ी बंदूकों के सामने आदिवासियों का जंगल एक मजबूत हथियार बना। हज़ारो की संख्या में वनवासी धनुष बाण और भालों से अंग्रेजी अधिकारियों और मराठा कर्मचारियों पर घात लगा कर आक्रमण करने लगे। पुरुषों के साथ महिलाओं की भी इस विद्रोह में भागीदार थी, शत्रु जहां दिखता उसको वहीं मौत के घाट उतार दिया जाता।

घोटुल में इनकी सभा होती जहां विद्रोह की रणनीतिया बनाई जाती थी। अबुझमाड़िया पांच-पांच सौ की संख्या में गुट बना कर निकलते थे। कुछ का नेतृत्व महिलाएं करती कुछ का पुरूष। और गेंद सिंह योजनाबद्ध तरीके से उनका नेतृत्व करते रहे।

विद्रोह इतना बड़ा हो चुका था कि छत्तीसगढ़ के ब्रिटिश अधीक्षक एग्न्यू को सीधा हस्तक्षेप करना पड़ा। सारे अत्याचारों, हथियारों के कमी के बावजूद अभुजमाड़ी गेंद सिंह ने सिर झुकना उचित नही समझा,  एग्न्यू ने चंद्रपुर से बड़ी सेना बुलवाई और 10 जनवरी 1825 को परलकोट को चारों ओर से घेर लिया।

गेंद सिंह गिरफ्तार हो गए और उनकी गिरफ्तारी से आंदोलन थम गया। गिरफ्तारी के 10 दिन बाद ही 20 जनवरी 1825 को परलकोट के महल के सामने ही गैंद सिंह को फाँसी दे दी गई, बस्तर को शुद्ध किये जाने का सपना लिये वह फाँसी पर चढ़ गए। और छत्तीसगढ़ के इतिहास में गैंद सिंह प्रथम शहीद के रूप में अमर हो गए।विद्रोहों के सूखे पत्तों के ढेर में आग लगा दी।

आज इस गौरव गाथा को क्षेत्र के लोग गर्व से कहता है।

Comments

Popular posts from this blog

बडगावं से विकाश वैध की रिपोर्ट - वर्ष 2011 के जंनगणना  में कई गांव के ग्रमीणों का नाम नही  पूरा मामला बड़गांव पंचायत का है जहाँ कई सालों से ग्रामीणों निवास कर रहे है लेकिन 2011 के सर्वे सूची में नाम नही होने से ग्रामीण सचिव के ऊपर आक्रोश है यहाँ बता दे की तत्कलीन सचिव लबे वर्षो से बड़गांव पंचायत में है जिससे लोगो का नाम काट दिया जाता है जिससे इन ग्रामीणों को शासन का महत्वपूर्ण योजनाओं से वंचित हो जाते है 2011 के सर्वे सूची के आधार पर ग्रामीणों को इंद्रा आवास योजना प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के तहत घरेलू महिलाओं को गैस कनेक्सन और कई योजना जो इसी 2011 के सर्वे के आधार पर हितग्राहियों को लाभ मिलता है लेकिन 2011 के सूची में नाम नही होने से पूरा मामला गडबड झाला लग रहा है वहीं पूरा मामले को लेकर ग्रामीणों ने जिला के मुखिया के पास शिकायत करने की तैयारी में है
पखांजूर से धनंजय चंद की रिपोर्ट  - भारी बारिश के चलते छतीसगढ़ और महाराष्ट्र को जोड़ने वाली कुरेनार नदी उफान पर आ गई है जिससे मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है लेकिन उसके बाद भी लोग जान जोखिम में डाल नदी को पार कर रहे है और सुरक्षा के कोई इंतज़ाम नही होने से किसी अनहोनी का अंदेशा भी हर पल बना हुआ है । साथ ही पिछले वर्ष इसी नदी में वेन वाहन समेत बहकर एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी थी | बांदे इलाके से महाराष्ट्र को जोड़ने वाली कुरेनार नदी क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते उफान पर है और नदी पर बने रपटे के ऊपर से पानी बह रहा है बावजूद लोग नदी पार कर दूसरे छोड़ तक जाने का प्रयास कर रहे है और इस दौरान मौके का फायदा उठाकर स्थानीय लोग मजबूर लोगो से पैसे ऐंठ बाइक उठाकर पार भी करवा रहे है । क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर चल रहे है और लोग अपनी जान जोखिम के डाल नदियों को पार करने का खतरा भी मोल ले रहे है। हालात से अच्छी तरह वाकिफ होने के बाद भी शासन प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कोई इंतजाम नही किया जाना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है।
पखांजूर से नितीश मल्लिक की रिपोर्ट - पखांजूर मुख्यालय से सटा हुआ गावं श्यामनगर पीव्ही 14 के माध्यमिक एवं प्राथमिक शासकीय शाला में स्कूली छात्र को पीने के पानी के लिए काफी मसक्कत करनी पड़ती हैं मध्यान भोजन के बाद छात्र-छात्राए स्कुल कैम्पस से काफी दूर जाकर पानी पीते हैं ज्ञात हो की राज्य सरकार गावं-ग्रामीण अंचल के स्कूली छात्र के लिए कई सारे तमाम योजनाये शुरू किये हैं मगर आलम यह हैं की आज भी मुख्यालय से मात्र 5 किमी दूर स्कूली बच्चो को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं स्कुल के प्रधान पाठक दिलीप डे ने बतलाया हमारे स्कुल का नल पिछले दो वर्षो से ख़राब हैं इससे पानी तो निकलता हैं पर पीने योग्य नहीं हैं पूरा लाल पानी निकलता हैं मैंने कई बार पी.एच.ई.विभाग को लिखित शिकायत कर अवगत करवाया मगर कोई पहल नहीं किया गया !  जबकि बच्चो को पीने के पानी के लिए गावं के अंदर काफी दूर नल में जाना पड़ता हैं जो जोखिम से कम नहीं पंचायत के सरपंच/सचिव को कई बार बोला गया मगर बच्चो के प्रति कोई ध्यान नहीं दिया ! ग्रामीण नितीश मल्लिक ने बतलाया स्थानीय नेता एवं गावं के सरपंच सचिव को इस ओर ध्यान देने की ब...