
व्यापारी को जान से मारने की कोशिश ...
पखांजूर से नितीश मल्लिक की रिपोर्ट- बीती रात इलेक्ट्रानिक व्यापारी को किसी ने जान से मारने की कोशिश किया ! ज्ञात हो की पखांजूर पुराना बाजार व्यापारी बीरेन दत्ता प्रतिदिन की भाती अपना इलेक्ट्रानिक दुकान बंद कर अपने घर पीव्ही 126 जा रहा था तभी पीछे से किसी अज्ञात व्यक्ति ने तेज धारदार हथियार से मोटरसायकल सवार दत्ता पे हमला कर दिया ! लिहाजा हमले के बाद तुरंत आस-पास के ग्रामीणों के माध्यम से उन्हें पखांजूर सीविल हास्पिटल भेजा गया सिर व चेहरे पे गंभीर चोट आने की वजह से तुरंत रायपुर रेफर किया गया ! पूरी मामले को गंभीरता से लेते हुए पखांजूर पुलीस जाँच में जुटी !
Comments
Post a Comment