Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2018
बडगावं से विकाश वैध की रिपोर्ट - वर्ष 2011 के जंनगणना  में कई गांव के ग्रमीणों का नाम नही  पूरा मामला बड़गांव पंचायत का है जहाँ कई सालों से ग्रामीणों निवास कर रहे है लेकिन 2011 के सर्वे सूची में नाम नही होने से ग्रामीण सचिव के ऊपर आक्रोश है यहाँ बता दे की तत्कलीन सचिव लबे वर्षो से बड़गांव पंचायत में है जिससे लोगो का नाम काट दिया जाता है जिससे इन ग्रामीणों को शासन का महत्वपूर्ण योजनाओं से वंचित हो जाते है 2011 के सर्वे सूची के आधार पर ग्रामीणों को इंद्रा आवास योजना प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के तहत घरेलू महिलाओं को गैस कनेक्सन और कई योजना जो इसी 2011 के सर्वे के आधार पर हितग्राहियों को लाभ मिलता है लेकिन 2011 के सूची में नाम नही होने से पूरा मामला गडबड झाला लग रहा है वहीं पूरा मामले को लेकर ग्रामीणों ने जिला के मुखिया के पास शिकायत करने की तैयारी में है
पखांजूर से नितीश मल्लिक - देश  में हो रहे रेप के वारदात पर लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा हैं कि एक बार फिर छत्तीसगढ़  कांकेर जिले के पखांजूर में मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की घटना सामने आई है।  इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना ने सबकी रूह हिला के रख दी ! आरोपी ने महज 7 साल की बच्ची को कार्टून दिखाने के लालच देकर अपनी हवस का शिकार बनाया मामला पखांजूर मुख्यालय से 12 किमी दूर अलोर गाँव का हैं जहा आरोपी स्वयं नाबालिग हैं जिसे पखांजूर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं आरोपी युवक पांच सितम्बर को अपनी एक दादी के घर मिलने पंहुचा और गावं के ही एक 7 वर्षीय मासूम को कार्टून दिखाने का लालच देकर जंगल की ओर ले गया जहा उसने मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसी जंगल में ही छोड़ कर चले आये काफी देर से बच्ची घर पे नहीं होने पर माँ बाप ने बच्ची की खोजबिन चालू कर दी दिन बीतने बाला था और माँ बाप के माथे पे चिंता की लकीर बढता जा रहा था तभी अचानक खबर मिली की बच्ची को अलोर ग्राम में देखा गया बिलखाते माता पिता ने तुरंत बच्ची की खोज में निकल गये तब तक काफी शाम हो चूका था सूर...
पखांजूर से नितीश मल्लिक - अब ग्रामीणों के हौसले टूटने लगा हैं कुछ लोगो का कहना हैं की आगामी विधानसभा चुनाव का हम वहिस्कर करेंगे ! हम बात कर रहे हैं पखांजूर मुख्यालय से मात्र 1 किमी दूर सोह्गावं से पीव्ही 14 श्याम नगर जाने बाले सड़क की जो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत पिछले 10 वर्ष पूर्व बनाया गया था जिसके बाद से कभी सड़क की मरमत नहीं हुई जिसे लेकर आस-पास के हजारो ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध जताया लोक सूरज,ग्राम सूरज यह तक की जिले में जिला कलेक्टर से समक्ष जनदर्शन में भी लिखित शिकायत किया गया की हमारे यह सड़क को जल्द मरम्मत किया जाये या नविन टेंडर निकल कर कार्य प्रारंम्भ किया जाये मगर आज 10 वर्ष बीत चुके हैं न ही नेता जनप्रतिनिधिओ ने ध्यान दिया और नहीं जिला प्रशासन में ध्यान दिया जिसका खामियाजा यह के भेले-भाले ग्रामीणों एवं स्कूली छात्र को  उठानी पढ़ रही हैं आज आलम यह हैं की पखांजूर मुख्यालय से संम्पर्क टूटने येग्या बन गया हैं अगर स्कूली छात्र को पखांजूर जाना होगा तो वे 10 किमी घूम कर जाना पढ़ेगा ! ग्रामीण नितीश मल्लिक अमृतो ने बतलाया चुनाव नजदीक आ रहा हैं अब नेता वोट के लिए...
व्यापारी को जान से मारने की कोशिश ... पखांजूर से नितीश मल्लिक की रिपोर्ट - बीती रात इलेक्ट्रानिक व्यापारी को किसी ने जान से मारने की कोशिश किया ! ज्ञात हो की पखांजूर पुराना बाजार व्यापारी  बीरेन दत्ता प्रतिदिन की भाती अपना इलेक्ट्रानिक दुकान बंद कर अपने घर पीव्ही 126 जा रहा था तभी पीछे से किसी अज्ञात व्यक्ति ने तेज धारदार हथियार से मोटरसायकल सवार दत्ता पे हमला कर दिया ! लिहाजा हमले के बाद तुरंत आस-पास के ग्रामीणों के माध्यम से उन्हें पखांजूर सीविल हास्पिटल भेजा गया सिर व चेहरे पे गंभीर चोट आने की वजह से तुरंत रायपुर रेफर किया गया ! पूरी मामले को गंभीरता से लेते हुए पखांजूर पुलीस जाँच में जुटी  !